चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया जा रहा भौतिक सत्यापन
जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था को किया जा रहा दुरुस्त
गिद्धौर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है. इसे लेकर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के गिद्धौर प्रखंड के संबंधित आठ पंचायतों से जुड़े मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी बूथों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन के दौरान बूथों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का पुलिस पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया जा रहा है.इस दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विधि व्यवस्था का आंकलन किया गया. इस क्रम में मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस विभाग असामाजिक तत्वों और वारंटियों के विरुद्ध भी त्वरित एवं सख्त कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से संवेदनशीलता से इस दिशा में कार्य कर रही है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र से संबंधित आठ पंचायतों पूर्वी गूगलडीह, गंगरा, मौरा, सेवा, पतसंडा, रतनपुर, कोल्हुआ, कुंधुर आदि पंचायतों से जुड़े कुल 67 मतदान केंद्रों पर जाकर उनका भौतिक सत्यापन निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कर विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
