आपसी विवाद में मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

नगर परिसर क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में आपसी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों के ने चाचा-भतीजा को पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 28, 2025 9:11 PM

जमुई. नगर परिसर क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में आपसी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों के ने चाचा-भतीजा को पीटकर घायल कर दिया. मारपीट करने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घायलों में हो इम्तियाज और उसके भतीजा मो जीशान शामिल है. घायल मो इम्तियाज की मां तस्लीमा खातून ने मंगलवार को सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सदर थाना में दिये गये आवेदन में तस्लीमा खातून ने मारपीट का आरोप मो हाशिम उर्फ भोलू, शेख समीद उर्फ बबलू, मो शमीम उर्फ डब्लू, मो सरफुद्दीन, मो हसीबुल्ला, मो फैज और मो समीर सहित अन्य लोगों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सदर थाना को उपलब्ध कराया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है