बाइक दुर्घटना में व्यक्ति जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के देवघर- सुल्तानगंज मुख्य मार्ग जिलेबिया मोड़ बिज्जीखरवा के बीच पर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

By Abhay Kumar | December 9, 2025 9:50 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के देवघर- सुल्तानगंज मुख्य मार्ग जिलेबिया मोड़ बिज्जीखरवा के बीच पर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति जख्मी हो गया. राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार केंदुआ झरना गांव निवासी सुनील सोरेन सड़क के किनारे बाइक से गिरकर बुरी तरह जख्मी था. स्थानीय राहगीर एवं उसके ही गांव के युवक द्वारा उसे देखकर पहचान गया. जिसके बाद इसकी सूचना जिलेबिया मोड़ पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस कर्मी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है