आंखों की देखभाल के लिए लोगों को किया गया जागरूक
प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया.
गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरोत्तम कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम नागरिकों को नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. डॉ सिंह ने कहा कि मानव शरीर में नेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी देखभाल करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने नेत्र सुरक्षा के उपाय, नियमित जांच तथा संतुलित आहार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नेत्रों की अनदेखी से कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए नियमित जांच और सतर्कता जरूरी है. इस मौके पर बीसीएम निधि कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका राव, एसटीएस मनोज ठाकुर और सीएचओ महावीर यादव सहित कई अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. वक्ताओं ने कहा कि नेत्रों की देखभाल के लिए जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव, जैसे विटामिन ए युक्त आहार, सूरज की तेज रोशनी से बचाव हेतु धूप चश्मों का प्रयोग, और आंखों की नियमित एक्सरसाइज को अपनाना चाहिए. इस अवसर पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों, आम नागरिकों और मरीजों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जीएनएम अमित कुमार, सीएचओ अमित, महावीर यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
