ओटो से गिरकर सवारी घायल, भर्ती

जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित खैरमा मोहल्ला के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ओटो से गिरकर एक सवारी घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:02 PM

जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित खैरमा मोहल्ला के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ओटो से गिरकर एक सवारी घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल यात्री लखीसराय जिले के भदोही गांव निवासी पवन महतो है. घायल पवन महतो ने बताया कि मैं कचहरी चौक से ऑटो पर सवार होकर जम्मू रेलवे स्टेशन जा रहा था इसी दौरान खैरमा मोहल्ला के समीप ऑटो की रफ्तार तेज होने के कारण मैं ऑटो से सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल पवन की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है