एचएम की मनमानी के विरोध में बच्चे समेत अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र की करहरा पंचायत के ताराकुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराकुरा के प्रधानाध्यापक कर्मशील पर छात्र- छात्राओं व ग्रामीणों ने उदासीन रवैया अपनाने को लेकर प्रदर्शन किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 13, 2025 9:26 PM

झाझा . प्रखंड क्षेत्र की करहरा पंचायत के ताराकुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराकुरा के प्रधानाध्यापक कर्मशील पर छात्र- छात्राओं व ग्रामीणों ने उदासीन रवैया अपनाने को लेकर प्रदर्शन किया है. स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर एचएम से इसकी जानकारी लेनी चाही. इस बीच हो-हंगामा होने लगा. एचएम ने 112 नंबर पुलिस को सूचना देकर पुलिस बुला लिया. उसके बाद ग्रामीणों की नजरों से छिपकर विद्यालय छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीण मो नेयाज, मो फैज अंसारी, रुबिया खातून समेत अन्य लोगों में बताया कि विद्यालय के एचएम विद्यालय में मनमानी करते हैं. बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दे रहे हैं. ग्रामीण बच्चे 75 प्रतिशत उपस्थिति बनायी है. उसके साथ भी भेदभाव किया जाता है. विद्यालय में अबतक पेयजल की व्यवस्था नहीं किया गया. इसके अलावे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन भी नहीं दिया जाता है. न ही मीनू के अनुसार भोजन बनाया जाता है. ग्रामीणों ने एचएम पर आरोप लगाया कि बच्चों के भोजन के लिए मिलने वाली सरकारी अनाज को भी बेचकर उल्टे ग्रामीण पर चोरी का आरोप लगा देते हैं. गांव के अन्य लोगों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने मांग की कि एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जाये और उन्हें यहां से स्थान्तरित कर नए एचएम का भार अन्य शिक्षकों को देकर विद्यालय में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बहाल किया जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बीईओ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी.दोषी पाए जाने पर कार्यवाई भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है