पंकज कुमार ने सोनो बीडीओ का पदभार किया ग्रहण

पंकज कुमार सोनो के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व बीडीओ मो. मोइनुद्दीन के स्थानांतरण के उपरांत उन्होंने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 6, 2025 9:10 PM

सोनो. पंकज कुमार सोनो के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व बीडीओ मो. मोइनुद्दीन के स्थानांतरण के उपरांत उन्होंने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला. प्रखंड नाजिर कन्हैया कुमार, प्रखंड समन्वयक अमित कुमार, वार रूम कर्मी (स्वच्छता) रवि कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मियों ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. वे इससे पूर्व भी सोनो बीडीओ के रूप में अपनी सेवा दे चुके है. उन्हें एक बार पुनः सोनो प्रखंड की जिम्मेदारी मिली है. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना होगा. बताते चलें कि मो मोइनुद्दीन का स्थानांतरण पहले ही हो चुका था लेकिन मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को देखते हुए उन्हें विरमित नहीं किया गया था. अब 30 सितंबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप के प्रकाशन के बाद नये स्थान पर योगदान की अनुमति दी गयी है. इसी क्रम में सोमवार को पंकज कुमार ने सोनो बीडीओ पद का कार्यभार संभाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है