कदुआतरी में पुलिसिया कार्रवाई से दहशत, माले जांच दल ने उठाई आवाज

बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में फैले दहशत की जांच के लिए सोमवार को भाकपा माले का छह सदस्यीय जांच दल गांव पहुंचा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 8, 2025 9:31 PM

जमुई. बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में फैले दहशत की जांच के लिए सोमवार को भाकपा माले का छह सदस्यीय जांच दल गांव पहुंचा. जांच दल का नेतृत्व माले जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने किया. उनके साथ युवा नेता बाबू साहब सिंह, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कालू मरांडी, बसुदेव राय, मो हैदर और किरण गुप्ता शामिल थे. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान रोहित सोरेन ने बताया कि बीते 4 सितंबर को जब पूरा गांव कर्मा पूजा की तैयारी में व्यस्त था, तभी बरहट थाना और 112 नंबर की पुलिस टीम गांव में पहुंची और घरों में घुसकर शराब की तलाशी लेने लगी. आरोप है कि किसी भी घर से शराब या उससे जुड़ी सामग्री नहीं मिली. इसी दौरान पुलिस ने रोहित सोरेन का मोबाइल और आरती हैंब्रम के घर से 4 हजार रुपये भी ले लिये. माले नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस शराबबंदी के नाम पर दलितों और आदिवासियों को लगातार प्रताड़ित कर रही है. शंभू शरण सिंह ने कहा कि बिना सबूत गरीबों के घर में घुसकर तलाशी लेना और पैसे-मोबाइल ले जाना वर्दी की आड़ में डकैती है. बाबू साहब सिंह और कालू मरांडी ने कहा कि पुलिस शराब माफियाओं से मिलीभगत कर रही है और गरीब-आदिवासियों को झूठे केस में फंसा रही है. माले ने मांग की है कि कदुआतरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाये तथा निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है