धान लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

धान लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 26, 2025 12:31 AM

चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चिलखारी गांव के समीप शुक्रवार की रात में धान लदा एक ट्रक संख्या बीआर 01 जीजी 8100 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं चालक दुर्घटना से ठीक पहले ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक झारखंड के झारखंडी से धान लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. तभी चिलखारी के समीप रात्रि लगभग एक बजे ट्रक के पहुंचते ही चालक को झपकी आ गया. इसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही धान की बोरियां जमीन पर बिखर गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद चकाई पुलिस मौके पर पहुंची एवं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर छानबीन ने जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है