पागल कुत्ते के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

पागल कुत्ते के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 26, 2025 12:32 AM

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के खास चकाई गांव में दो दिनों से एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. उसने एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उनको घायल कर दिया है. खास चकाई निवासी सोनू शर्मा की चार वर्षीय बच्ची गुड़िया कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच एक काले रंग के कुत्ते ने उसपर अचानक हमला कर दिया और गले, सिा व पैर में काट लिया. इसी बीच आस-पास के लोगों ने बच्ची को कुत्ते से बचाया. बाद में उसे चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे देवघर एम्स रेफर कर दिया. वहीं कुत्ते ने पीपीवाई कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत शरदेंदु शेखर पर भी हमला कर दिया. इस कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका दायां हाथ भी टूट गया. सिर भी फट गया है. इसके अलावे कुत्ते ने कई लोगों को घायल किया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है. बताया जाता है कि कुत्ता अचानक आ जाता है और हमला कर भाग जाता है. पागल कुत्ते के कारण लोग काफी भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है