Jamui News : जल्द पूरा होगा ओवरब्रिज, स्टेशन पर बनेगा शौचालय : डीआरएम

डीआरएम ने झाझा प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सभी रेल कार्यालयों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:21 PM

झाझा.

दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी रेलवे कार्यालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. अपने गरुड़ वाहन से झाझा प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरने के बाद वे पूरे प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए रनिंग रूम पहुंचे. रनिंग रूम में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड से बातचीत की. उन्होंने क्रू-कर्मियों से बातचीत करते हुए उनके खान-पान, रहने से संबंधित जानकारी भी ली. इसके बाद रेलवे मिडिल स्कूल परिसर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रेलवे मेडिकल स्कूल परिसर में क्या किया जा सकता है, इसे लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. साथ ही बताया कि मेमो शेड का ट्रेनिंग सेंटर या फिर पॉली क्लिनिक को भी रेलवे मिडिल स्कूल परिसर में शिफ्ट कराया जा सकता है. बताते चलें रेलवे मिडिल स्कूल में ही केंद्रीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा था लेकिन नया भवन बन जाने के बाद केंद्रीय विद्यालय को उसमें शिफ्ट किया गया है और इसके बाद से रेलवे मिडिल स्कूल खाली पड़ा है. मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि झाझा में बन रहे फुट ओवरब्रिज पर उच्च अधिकारियों की नजर है. जल्द ही बचे इसके बचे भाग का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा ताकि रेलवे यात्रियों को सुविधा मिल सके. इस दौरान बताया कि उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी प्लेटफार्म पर महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जायेगा, रेलवे तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा, मेमो शेड के विकास कार्यों में भी गति लायी जायेगी, इसे लेकर आगे की प्रक्रिया किया जा रहा है. मौके पर एडीआरएम आधार राज, दानापुर अधिकारी रवीश कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, अभिनव सिद्धार्थ, सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम, आइओडब्लू ओमप्रकाश, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, रेलवे प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, डॉ अविनाश कुमार, डॉ हिमाद्री मोहन चक्रवर्ती, क्रू-नियंत्रक दीपक कुमार, किऊल नियंत्रक सियाराम सिंह समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

रेलवे मिडिल स्कूल में बनेगा मेमोकारशेड प्रशिक्षण केंद्र, डीआरएम ने किया निरीक्षण

झाझा.

रेलवे मिडिल स्कूल में अब मेमो कारशेड कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे मिडिल स्कूल के परिसर के अलावा एक-एक कमरे का मुआयना किया. वहां की स्थिति के बारे में अवगत हुए. इसे लेकर डीआरएम ने बताया कि इस रेलवे मिडिल स्कूल में झाझा केंद्रीय विद्यालय संचालित था, जो अब अपने नये भवन में शिफ्ट हो गया है. रेलवे उच्च विद्यालय में पहले ही प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. जहां दानापुर मंडल के विभिन्न कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अब रेल को एक नया और परिसर मिल गया है. इसकी संभावना तलाशी जा रही है. फिलहाल हमलोग मेमो कारशेड कर्मियों का प्रशिक्षण स्थल के रूप में इस स्कूल को प्रस्तावित कर उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं, ताकि इसका समुचित उपयोग हो सके. उन्होंने बताया कि हालांकि प्रशिक्षण केंद्र के अलावे अन्य संभावनाओं की भी तलाश की जा रही है. डीआरएम ने बताया कि विद्यालय भवन हालांकि पुराना है. इसकी स्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेनी है. उन्होंने कहा कि आइओडब्ल्यू पदाधिकारी ओमप्रकाश से इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी. इसके बाद उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा. मौके पर एडीआरएम के अलावा झाझा केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ एसएन तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version