ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण व स्थानांतरण का किया विरोध

प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत कौआटोल ग्रामीणों ने बरनार जलाशय योजना के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 20, 2025 8:56 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत कौआटोल ग्रामीणों ने बरनार जलाशय योजना के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. इसे लेकर जमीन की मापी करने गए आंचलकर्मियों व अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नक्शा भी फाड़ दिया. सरकारी कार्य में ग्रामीणों ने बाधा पहुंचाने पर अंचलकर्मी अभिनव कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंचल अमीन अभिनव कुमार ने दिए आवेदन में बताया कि राजस्व कर्मचारी अनूप कुमार पांडेय के साथ करहरा कौआटोल के अंर्तगत बरनार जलाशय के भूमि अधिग्रहण व स्थानांतरण के लिए वनरक्षी, वन अमीन के साथ किलोमीटर फाइल बनाने हेतु खाता संख्या 33,35 खसरा 8,12,278 रकवा 110 में अवस्थित कार्य किया जा रहा था. तभी वहां के ग्रामीण नक्शा फाड़कर अमानवीय व्यवहार किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है