गाड़ियों के शोरूम सहित बर्तन, ज्वेलरी, अलमीरा आदि दुकानों पर ग्राहकों का लगा तांता
धनतेरस के अवसर पर चकाई के विभिन्न बाजारों में शनिवार को खूब धन बरसा. इसके कारण कारोबारियों की बल्ले-बल्ले रही.
धनतेरस पर बाजारों में खूब बरसा धन, कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले
चंद्रमंडीह. धनतेरस के अवसर पर चकाई के विभिन्न बाजारों में शनिवार को खूब धन बरसा. इसके कारण कारोबारियों की बल्ले-बल्ले रही. चकाई मुख्य बाजार सहित बामदह, बासुकीटांड़, माधोपुर, सरौन, बिचकोड़वा आदि बाजारों में खरीदारों की भीड़ दोपहर बाद से ही दुकानों पर उमड़ती हुई दिखायी पड़ी. सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों पर दिखी जहां लोगों ने पीतल, कांसे के साथ-साथ स्टील के बर्तनों की भी खूब खरीदारी की. साथ ही प्रखंड में अवस्थित गाड़ियों के विभिन्न शो रूम पर भी लोगों की काफी भीड़ थी. यहां भी लोगों ने जी भरकर दो पहिया, ऑटो एवं टोटो गाड़ियों की खरीददारी की. साथ ही साथ ज्वेलरी दुकानों पर भी ग्राहक अच्छी तादाद में दिखायी पड़ी. विशेष रूप से महिलाओं की भीड़ ज्वेलरी दुकानों पर अधिक थी, जहां सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी की गयी. इसके साथ ही अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टीवी, कूलर, फ्रिज इत्यादि की भी खूब खरीदारी लोगों द्वारा की गयी. हालांकि जिस चीज की खरीद धनतेरस पर सबसे अधिक हुई वह है नारियल का झाड़ू. लोगों ने जमकर झाड़ू की खरीदारी की. व्यवसायियों ने बताया कि धनतेरस पर अच्छा व्यापार हुआ. जीएसटी की दर घटने का सकारात्मक असर बाजार पर दिखायी पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
