सार्वजनिक छठ पूजा समिति की पुरानी कमेटी भंग

सार्वजनिक छठ पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बीते शुक्रवार देर संध्या को श्रीश्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 18, 2025 6:49 PM

नयी कमेटी का हुआ गठन, प्रभाष कुमार बांका बने अध्यक्ष

झाझा. सार्वजनिक छठ पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बीते शुक्रवार देर संध्या को श्रीश्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में सर्वसम्मति से प्रसिद्ध व्यावसायी प्रभाष कुमार बांका को सार्वजनिक छठ पूजा समिति का अध्यक्ष व संयोजक मनोनीत किया. इसके अलावा सूरज अग्रहरि कोषाध्यक्ष, पिंटू कुमार, रौनक पासवान व ध्रुव अग्रहरि को सह कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके अलावा अजीत व राहुल कुमार को सजावट मंत्री, गोपाल रजक को कार्यालय प्रभारी, घाट की साफ सफाई को लेकर मुन्ना यादव के अलावा अन्य लोगों को रखा गया है. उन्होंने घाट के साफ-सफाई के अलावा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की विशेष देखभाल की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है