अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को रेलवे चांदवारी मैदान में सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा दल की टीम पटना से झाझा पहुंची.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 5, 2025 9:36 PM

झाझा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को रेलवे चांदवारी मैदान में सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा दल की टीम पटना से झाझा पहुंची. एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार चांद, नप ईओ डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका सिंह समेत अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा अधिकारियों ने गहन विचार विमर्श किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने भी मैदान की बारीकी से जांच की. सुरक्षा दल की टीम, एसडीपीओ ने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया. इसके अलावे खेल मैदान के चारों तरफ का भी मुआयना किया. एसडीपीओ ने बताया कि सीएम के सुरक्षा को लेकर आसपास रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया. इसके अलावे वनवे सुबह 7 बजे से ही लागू होगा. लोगों के लिए जनसभा स्थल पर पैदल आने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ भी पुलिस बल नियुक्त की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है