श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ दे की कामना
चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया.
चकाई. चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. प्रखंड के नावा आहर, रामचंद्रडीह, हेठ चकाई, बटपार, चहबच्चा, कर्णगढ़, माधोपुर, सरौन, बिचकोडबा, दुलमपुर और खास चकाई सहित विभिन्न घाटों पर हजारों व्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि और क्षेत्र की शांति की कामना करते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ दिया. छठ घाटों पर दीपों की लौ और लोक गीतों की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आस्था में डूबा रहा. नावा आहार छठ घाट पर इस बार व्रतियों की सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. छठ पूजा समिति की ओर से घाट परिसर में आकर्षक सजावट की गयी थी. भगवान सूर्यदेव सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की स्थापना ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. पूरे आयोजन के दौरान सीओ राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस जवानों के साथ घाटों का निरीक्षण करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
