डॉ बीआरआंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए नीतीश
प्रखंड मुख्यालय सोनो के निवासी सीएस नीतीश कुमार को ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया.
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के निवासी सीएस नीतीश कुमार को ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने को लेकर दिया गया. मानव सेवा के क्षेत्र में न्याय व आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए और एक शैक्षिक व सशक्त सामाजिक संरचना के निर्माण में सहयोग के लिए नीतीश का चयन उक्त सम्मान के लिए हुआ था. उपरोक्त जानकारी देते हुए सीएस नीतीश ने बताया कि सामाजिक समरसता रखने वाले व संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की स्मृति में इस राष्ट्रीय सम्मान से वैसे लोगों को नवाजा जाता है जो समाज व मानव उत्थान के लिए काम करते है. उनके इस उपलब्धि पर उनके चाहने वालों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
