Bihar News: नेपाल से आए भूखे हाथियों के झुंड का बिहार में तांडव, SSB कैंप पहुंचकर मचाया उत्पात

Bihar News: नेपाल से भोजन की तलाश में हाथियों का एक झुंड बिहार आया है. पश्चिम चंपारण पहुंचे इन हाथियों ने एसएसबी कैंप के पास जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड वापस चला गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 16, 2025 6:05 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल के दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटक का लगभग आधा दर्जन से ज्यादा हाथी शुक्रवार की रात को पहुंच गए. वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित सोनहा नदी से सटे एसएसबी कैंप के पास पहुंचकर इन हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

एसएसबी कैंप में हाथियों का उत्पात

वीटीआर वन क्षेत्र से दो तीन दिन पहले ही हाथियों के दल को नेपाल की ओर लौट जाने का सूचना मिल रही थी. लेकिन शुक्रवार की रात में नेपाल से आए हाथियों का झुंड फिर से वाल्मीकि आश्रम के पास स्थित एसएसबी कैंप के पास पहुंचा और एसएसबी के जांच घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही छाया के लिए पेड़ के शाखाओं में बांधे गए प्लास्टिक के तिरपाल को भी खींच कर हाथियों ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड सोनहा नदी के किनारे से होते हुए वीटीआर के जंगल में चला गया है.

ALSO READ: बिहार में 18 फीट के अजगर का खौफ, सिंचाई विभाग के कैंपस में छिपा मिला विशालकाय सांप

बोले रेंजर…

इस संबंध में वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया की शुक्रवार को नेपाली हाथियों के झुंड को कालेश्वर, सोनहा नदी तथा वाल्मीकि आश्रम के आस पास के क्षेत्र में देखा गया था. जिसे वन कर्मियों ने पटाखा, बम आदि द्वारा वन क्षेत्र की तरफ भगा दिया.

भोजन की तलाश में आए नेपाली हाथी

वाल्मीकि आश्रम मंदिर के पास रहने वाले मंगल सिंह ने बताया कि नेपाली हाथियों के झुंड को वाल्मीकि आश्रम क्षेत्र में चहलकदमी करते देखा गया है. हाथियों के झुंड को देख यहां के निवासी तथा सुरक्षाकर्मियों में भय का माहौल है. हाथियों के झुंड में कुल छह से ज्यादा हाथी शामिल है. जिसमें दो बच्चा भी है. वन विभाग का मानना है कि टाइगर रिजर्व में इन दिनों भोजन की तलाश में आए नेपाली हाथी वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहे है.

(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)