एनडीए कार्यकर्ताओं ने अलीगंज बाजार को कराया बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 4, 2025 9:57 PM

अलीगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराया. इस दौरान 11 बजे तक बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. बंद का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार व मंञी नवीन कुमार ने किया. वहीं, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, पप्पु सिंह, नौसाद कैयाम, सुरेंद्र मांझी, योगेंद्र जी, अजीत कुमार, मो फखरुद्दीन, मुकेश यादव, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सरोज कुमार, अखिलेश कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार, टिंकू राजा सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे. करीब दो घंटे तक बाजार पूरी तरह बंद रहा, जिससे लोगों को दैनिक आवश्यकताओं में थोड़ी असुविधा भी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है