एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम एनडीए की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली.
चकाई. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम एनडीए की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में लोजपा का एक भी कार्यकर्ता या नेता नहीं दिखा. भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि एनडीए गठबंधन के सभी दलों को तिरंगा यात्रा के बारे में पूर्व से ही सूचना दी गयी थी. इधर, लोजपा के तिरंगा यात्रा में शामिल नहीं होने से चकाई में एनडीए गठबंधन में भीतर ही भीतर भारी खटपट के संकेत मिल रहे हैं. इस संबंध में एनडीए गठबंधन का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बरहाल, जयप्रकाश चौक से प्रारंभ हुई यह तिरंगा यात्रा चकाई बाजार सब्जी मंडी थाना चौक अस्पताल रोड होते हुए चकाई चौक के रास्ते प्रखंड कार्यालय होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी. तिरंगा यात्रा में जेपी सेनानी अंगराज राय,धर्मवीर आनंद, अमित दुबे,मनोज पोद्दार,संजोग केसरी,सुमन केसरी, रास बिहारी शुक्ला, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा,दिलीप राय,गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
