पीएम की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कांग्रेस-राजद मंच से की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए कार्यकर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 4, 2025 10:05 PM

जमुई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कांग्रेस-राजद मंच से की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए कार्यकर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आये. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमुई शहर में बाजार बंद कराते हुए कचहरी चौक और महिसौड़ी चौक समेत अन्य स्थानों पर विरोध मार्च किया. इस दौरान प्रधानमंत्री की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे गूंजते रहे. सुबह से ही कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर के साथ सड़कों पर दिखे और दुकानें बंद करायी गयीं. कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री देश के सम्मान का प्रतीक हैं और उनकी मां को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपमान है. प्रदर्शन के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं और जन सुराज के एक नेता के बीच वाहन पार करने को लेकर तीखी बहस भी हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आक्रोशित नेता ने अपना वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. दिन भर बंद शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से बिहार की जनता से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की. उन्होंने इसे राजनीति के स्तर में गिरावट करार दिया. एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान हर भारतीय मां का अपमान है. जब तक दोषियों की ओर से माफी नहीं मांगी जाती, विरोध जारी रहेगा. उन्होंने जनता से इस प्रकार की राजनीति के खिलाफ खड़े होने की अपील भी की. प्रदर्शन में विधायक श्रेयसी सिंह, जदयू नेता ई शंभुशरण, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह सहित एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है