चरकापत्थर के कहुआ जंगल से नक्सली कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन पंचायत के कहुआ गांव के समीप जंगल से चरकापत्थर के एसएसबी और पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम नक्सल कांड के एक फरार अभियुक्त को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:10 PM

सोनो/खैरा. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन पंचायत के कहुआ गांव के समीप जंगल से चरकापत्थर के एसएसबी और पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम नक्सल कांड के एक फरार अभियुक्त को पकड़ा. पकड़े गये नक्सली की पहचान चकाई प्रखंड की बोंगी पंचायत अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी जयराम मुर्मू पिता स्व सुंदर हेंब्रम के रूप में हुई. जयराम खैरा थाना कांड संख्या 168/13 व 169/13 दिनांक 20 सितंबर 2013 का वांछित है. नक्सली घटना का यह अभियुक्त वर्ष 2013 से ही फरार था. खैरा पुलिस को पिछले बारह वर्षों से इसकी तलाश थी. वर्ष 2013 के 20 सितंबर को नक्सलियों द्वारा एक सामुदायिक भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया गया था. सूचना पाकर घटनास्थल पर जा रहे सीआरपीएफ टीम पर घात लगाकर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया था. उक्त दोनों घटना में जयराम की संलिप्तता थी. एसएसबी ने गिरफ्तार नक्सली को खैरा पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी देते एसएसबी पदाधिकारी ने बताया कि 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर एसएसबी का खुफिया विभाग फरार नक्सलियों के सुराग प्राप्त करने हेतु गंभीरता से काम कर रहा था. गुप्तचर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि उपरोक्त कांड संख्या में शामिल नक्सली सिमराढाब जंगल से होते हुए कहुआ के जंगल के तरफ भ्रमणशील है. एसएसबी कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया द्वारा उक्त सूचना को सी समवाय के कंपनी कमांडर मुकेश चूंडवाल को देते हुए कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया. कंपनी कमांडर ने एसएसबी और चरकापत्थर पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की और बताये गये जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान कहुआ गांव के पास जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति फरार नक्सली जयराम मुर्मू निकला. जिस पर खैरा थाना में नक्सल कांड के तहत मामला दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है