राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में गूंजा देशभक्ति का स्वर
भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई के प्रशाल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमुई. भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई के प्रशाल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के दस प्रखंडों से आये 30 से अधिक निजी विद्यालयों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने हिंदी, संस्कृत और लोकगीतों में देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुआ. इसके बाद ऑक्सफोर्ड स्कूल बैंड ग्रुप ने शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा के निर्देशन में मेहमानों को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर उपस्थित जनों को देशप्रेम का संदेश दिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन और उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्घाटन बीएमपी-11 के कमांडेंट एवं अरवल के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करना है, बल्कि छात्रों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण भी है. उन्होंने परिषद के संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण जैसे मूल मंत्रों की चर्चा करते हुए समाज में इसके महत्व को रेखांकित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रेरक वक्तव्य
प्रतियोगिता में कृष्णा और स्वागत गान की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता के नियमों का वाचन प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों का आभार जताया. मंच संचालन डॉ निरंजन कुमार और शिक्षिका प्रेमलता ने संयुक्त रूप से किया.
समृद्ध संस्कृति और नैतिकता को बल देने वाला आयोजन : वक्ता
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देती हैं और देश के प्रति गर्व की भावना उत्पन्न करती हैं. वहीं दक्षिण बिहार प्रांत के सचिव मुकेश जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरण शाखा, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है और इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं देशभक्ति की भावना का विकास करना है.
विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर एडीजे प्रभात श्रीवास्तव, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ एसएन झा, डॉ रिंकी, डॉ सुमन, युवा कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी विकेश कुमार, सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, उपप्राचार्य शिवांगी शरण, सीए सव्य सांची, सिमांतनी जाना हाजरा, राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार, जिलासचिव शंभू कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप साह, संरक्षक कुंज बिहारी बंका, कृष्ण कांत मिश्रा, अजय कुमार गुप्ता, प्रदीप केशरी, महेश प्रसाद केशरी, बलवंत सिंह, चंद्रदेव सिंह, अनूप कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, विमल कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
