लगातार हो रही बारिश के कारण ढही मिट्टी की दीवार, दबने से महिला की मौत

लगातार हो रही बारिश के कारण पिपराडीह मोहल्ला स्थित महादलित टोला में बीते गुरुवार देर शाम को एक मिट्टी का घर पूरी तरह से ढह गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 9:41 PM

झाझा. लगातार हो रही बारिश के कारण पिपराडीह मोहल्ला स्थित महादलित टोला में बीते गुरुवार देर शाम को एक मिट्टी का घर पूरी तरह से ढह गया. मिट्टी की दीवार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र पिपराडीह मोहल्ला वार्ड 20 महादलित बस्ती निवासी रोहित मांझी की 30 वर्षीय पत्नी सुमा देवी के रूप में हुई है. घटना की खबर पूरे क्षेत्र में मिलने से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचकर मलबे को हटाया और महिला को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने जांचोंपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सुमा देवी परिवार के लिए खाना बना रही थी. तभी अचानक घर की साइड की दीवार भर-भराकर गिर पड़ी. सुमा मलबे में दब गयी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. लगातार बारिश के बीच ही आनन-फानन में उसे ठेला पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी. परिजनों ने बताया कि मिट्टी का मकान पहले से ही क्षतिग्रस्त था. परिवार उसके मरम्मत कार्य में जुटा था. बारिश के कारण घर का एक हिस्सा कमजोर हो गया था. इस कारण ऐसा हादसा हो गया. वार्ड सदस्य विजय कुमार राम ने बताया कि रोहित मांझी ने दो माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ कागजात जमा किये हैं. प्रक्रिया चल रही है. उन्हें आवास मिलेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने कहा कि यदि मृतका के पति के नाम पर जमीन पायी जाती है, तो उसे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जायेगा, जबकि परिजनों ने आपदा प्रबंधन से आर्थिक सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है