लछुआड़ के गौहरनगर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक सुरेश मिस्त्री गिरफ्तार
पुलिस ने जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है और उसके संचालक सुरेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया है.
जमुई. पुलिस ने जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है और उसके संचालक सुरेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से देसी कट्टा सात नग, सिक्सर रिवाल्वर एक नग, 315 बोर गोली दो नग, राइफल बोल्ट एक नग, बैरल दो नग, अर्धनिर्मित कट्टा दो नग, राइफल लकड़ी का बट एक नग, रेलवे पटरी के टुकड़े दो नग बरामद किये हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और मशीनरी जैसे ड्रिल मशीन, बेस मशीन दो नग, ग्राइंडर मशीन, हैंड मशीन, ड्रिल मशीन वर्मा दो नग, बेस्पोर्ट्स (बेस मशीन) व अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं. मौके से स्प्रिट, हथोड़ा, हेक्सा, बैरल निर्माण पाइप और स्टील की चादर सहित कई कच्चा माल भी मिला है. एसपी विश्वजीत दयाल ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई सीडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में की गयी. सूचना के आधार पर लछुआड़ थाना व जिला आसूचना इकाई की टीम ने गुप्त तलाशी कर मकान और कार्यस्थल पर छापेमारी की. छापेमारी दल में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, पीटीसी के मनोज कुमार व किशन कन्हैया आदि शामिल थे. कहा कि सुरेश मिस्त्री के घर और कार्यस्थल से हथियारों के पुर्जे व निर्माण सामग्री मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहां नियमित रूप से अवैध हथियार बनाये जा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बरामद सामग्रियों और मशीनों की फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी जिससे यह पता चल सके कि ये हथियार कहां भेजे जाते थे और क्या इनके संबंध में किसी उपभोक्ता या आपूर्तिकर्ता का पता लगाया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले शहर के अलावा गरही व रोपाबेल गांव में भी मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था, जिससे यह शृंखला नजर आ रही है. स्थानीय प्रशासन ने आगाह किया है कि ऐसे अपराधों के जरिये शांति व सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है, इसलिए समुदायों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए अग्रसर होना चाहिए. पुलिस ने संदिग्ध सामग्री की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी को गंभीर सफलता बताया है और कहा है कि इस मामले की तह तक जाकर नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा. जांच अभी जारी है और आवश्यक तकनीकी व कानूनी कार्रवाई के बाद ही अगला बयान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
