वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि व शंखनाद संग गंगा महाआरती ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

छठ महापर्व की अवसर पर दाबिल गांव का माहौल बीते सोमवार की शाम भक्ति के रंग में सराबोर हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 28, 2025 9:00 PM

जमुई . छठ महापर्व की अवसर पर दाबिल गांव का माहौल बीते सोमवार की शाम भक्ति के रंग में सराबोर हो गया. नवयुवक दल, दाबिल द्वारा आयोजित महा गंगा आरती कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह का संगम देखने को मिला. इस आयोजन में बनारस से आए कलाकारों की टीम ने गंगा आरती का भव्य दृश्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. 2016 में स्थापित छठ पूजा समिति नवयुवक दल, दाबिल पिछले नौ वर्षों से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये समाज में एकता, भक्ति और स्वच्छता का संदेश देता आ रहा है. इस वर्ष समिति ने गंगा आरती के साथ ही छठ व्रतियों के स्वागत एवं घाटों की सजावट का भी विशेष प्रबंध किया. कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि, शंखनाद और आरती की लौ से पूरा वातावरण दिव्यता से आलोकित हो उठा. गांव और आसपास के हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने. समिति के संयोजक भवेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ पर्व के अवसर पर गांव के सभी वर्गों के लोग एक साथ जुटे हैं, जिससे सामूहिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता की मिसाल कायम हुई है. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भव्य स्वरूप देने की योजना है. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के अंत में दीपदान और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है