वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सिकंदरा पहुंचेंगे कार्यकर्ता

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 21 अगस्त को सिकंदरा पहुंचेंगे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:11 PM

चकाई. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 21 अगस्त को सिकंदरा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर यात्रा प्रभारी सह राजस्थान के गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुलदीप इंदौरा मंगलवार को चकाई कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां गठबंधन के साथियों के साथ बैठक की. इसमें राजद की पूर्व विधायक सावित्री देवी भी मौजूद थी. बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामेश्वर यादव ने किया जबकि अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया की 21 अगस्त को चकाई से 2000 से अधिक महागठबंधन कार्यकर्ता सिकंदरा पहुंचेंगे और वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाएंगे. बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कू, उपेंद्र शर्मा, लक्ष्मण पंडित, बबलू मिश्रा, राजेंद्र यादव, रमेश पांडेय, जुम्मन अली अंसारी, बिंदेश्वरी यादव, विनोद यादव, विनय चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है