चिह्नित वादों के निस्तारण में तेजी लाएं विभागीय प्रतिनिधि

आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार संध्या प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:13 PM

जमुई . आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार संध्या प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सुचारू संचालन एवं अधिकतम वादों के निष्पादन को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने न्यायाधीश को कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक चर्चा की. बैठक में वन विभाग (जमुई एवं मुंगेर क्षेत्र), जिला खनन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत विभाग, माप-तौल विभाग, दूरसंचार विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी विभागीय प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर से लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं. साथ ही, चिह्नित वादों में पक्षकारों को नोटिस की तामिला सुनिश्चित कर, उनके साथ बैठक कर वादों के शीघ्र निपटारे की प्रक्रिया तेज करें. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स और होर्डिंग लगाकर लोक अदालत के आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाया जाये. इसके साथ ही प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. वन विभाग के प्रतिनिधियों को अपने विभागीय वाहनों पर लोक अदालत से संबंधित इश्तेहार चिपकाकर प्रचार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि को ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित वादों की सूची तैयार कर, उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं.

ज्यादा-से-ज्यादा वादों के निष्पादन का लक्ष्य

बिजली विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया गया कि वे चिन्हित वादों में अधिक से अधिक पक्षकारों को सूचित कर, पिछले वर्ष की तुलना में अधिक वादों का निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक के अंत में जिला जज महोदय ने सभी विभागीय प्रतिनिधियों से कहा कि सभी मिलकर इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें. उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस दिशा में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है