प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन

प्रखंड प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में सनफ्लावर एकेडमी परिसर में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:44 PM

झाझा. प्रखंड प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में सनफ्लावर एकेडमी परिसर में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. नवगठित कमेटी में अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महासचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ झा, उपाध्यक्ष शहनबाज आलम, जलज राय और पंकज पंडित, सचिव ब्रोजेन दास, सीमा सिंह और शुभाशीष घोष, संयुक्त सचिव सूरज सिंह, विनोद कुमार और लाल बहादुर यादव, मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिन्हा को बनाया गया. जिला प्रभारी लक्ष्मण झा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है. यदि किसी विद्यालय को संचालन में कोई कठिनाई होती है, तो संबंधित स्कूल संचालक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क करें. वहां से समस्या को जिला स्तर पर ले जाकर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी और कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने नए सदस्यों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बैठक में कई गणमान्य लोग एवं निजी विद्यालयों से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ किया गया कि संगठन को शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है