दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की हुई बैठक
दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक रविवार की देर शाम सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में हुई.
झाझा . दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट दुर्गा पूजा समिति सदस्यों की बैठक रविवार की देर शाम सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोषाध्यक्ष राजीव कुमार रौशन ने वर्ष 2024 के महोत्सव से संबंधित आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसके बाद वर्ष 2025 की कमेटी गठन पर चर्चा हुई. इसमें सर्वसम्मति से पूर्ववर्ती पदाधिकारियों को ही बनाये रखने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष विकास शर्मा, संयुक्त अध्यक्ष शुभम माथुरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश (आईओडब्ल्यू), उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव नीलेश चौधरी तथा अन्य पदों पर भोलू ठाकुर, चंदन गुप्ता, प्रेम कुमार, विजय राव, रवि पासवान, बंटी पासवान, राकेश कुमार, राजेश वर्मा, सूरज कुमार व संतोष कुमार मनोनीत किया गया. अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि इस वर्ष भी प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा. साथ ही अगली बैठक में नए इच्छुक सदस्यों को भी शामिल किया जायेगा. बैठक में बलराम मंडल, अमन, रवि, देवाशीष नचिकेता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
