आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक के बैनर तले रविवार को महिला महाविद्यालय परिसर में सुमित्रा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 17, 2025 9:05 PM

झाझा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक के बैनर तले रविवार को महिला महाविद्यालय परिसर में सुमित्रा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बतौर मुख्य अतिथि जिला महासचिव अर्चना सहाय उपस्थिति हुई. उपस्थित सेविकाओं ने स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य व केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी करने व भयादोहन का आरोप लगाते हुए समस्या के समाधान की समुचित मांग की है. सदस्यों ने कई प्रस्ताव भी पास किए. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक झाझा कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष सुमित्रा यादव, उपाध्यक्ष संजू कुमारी व रानी कुमारी, नगर महासचिव रेखा कुमारी वर्मा,प्रखंड सचिव सीमा कुमारी व गीता देवी, कोषाध्यक्ष कुशुम देवी बनाई गई. अन्नप्राशन गोदभराई एवं मोबाइल फोन रिचार्ज राशि वर्षों से लंबित है. सेविका ने नये मोबाइल जल्द उपलब्ध कराने की मांग की. इस विभाग में मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है