कुएं से विवाहिता का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव के एक कुआं से बीते शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 8, 2025 6:35 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव के एक कुआं से बीते शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त उक्त गांव निवासी प्रमोद यादव की 31 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, एक महिला का शव उसके घर से कुछ दूरी पर अवस्थित बगल के कुआं में शनिवार सुबह लोगों ने देखा. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस पदाधिकारी क्षेबर राम, ममता प्रकाश के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इसके साथ ही छानबीन शुरू कर दिया, लेकिन मृतका का पति घर से गायब बताया गया. पुलिस ने मृतका के मायके बेलहर थाना क्षेत्र के सरदारा गांव निवासी उसके पिता चहित यादव से बातचीत की व जानकारी दी, लेकिन मृतका के पिता ने भी पूछताछ के दौरान कुछ स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी. तभी पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने कोई आवेदन अब तक नहीं दिया है. अंत्यपरीक्षण का रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है