पूर्व प्राचार्य की पुण्यतिथि पर 28 को होंगे कई कार्यक्रम

फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो प्रदीप आनंद की सातवीं पुण्यतिथि पर 28 अगस्त को उनके वायरलेस चौक स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 26, 2025 9:13 PM

चकाई. फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो प्रदीप आनंद की सातवीं पुण्यतिथि पर 28 अगस्त को उनके वायरलेस चौक स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजली दी जायेगी. इस दौरान सुबह 7 बजे से सुंदरकांड पाठ और भजन कार्यक्रम होगा. इसमें भजन गायक राकेश रसिया प्रस्तुति देंगे. सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि समारोह होगा. इसमें जमुई विधायक व नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह, पूर्व विधायक सावित्री देवी, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, झारखंड के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राज पलीवार, झारखंड के समाजसेवी सुनील खवाडे़, सीएस फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह, जन सुराज नेता राहुल सिंह समेत विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी शामिल होंगे. प्राचार्य प्रदीप आनंद के पुत्र सह भाजपा नेता धर्मवीर आनंद ने बताया कि पुण्यतिथि को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है