चेक डैम में डूबने से युवक की मौत, परिजनाें में कोहराम
थाना क्षेत्र अंतर्गत दमगीतर गांव के एक युवक की चेकडैम में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में शोक है.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र अंतर्गत दमगीतर गांव के एक युवक की चेकडैम में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में शोक है. मृतक युवक दमगीतर निवासी राम यादव के 30 वर्षीय पुत्र जनार्दन यादव था. जानकारी के अनुसार, जनार्दन यादव सोमवार सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन जब दोपहर तक घर नहीं लौटे, तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी दौरान गांव से सटे जोगिया बाड़ी स्थित चक डैम में उसका शव पानी में उपलाता हुआ मिला. शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि मेरे पति जनार्दन यादव मिर्गी रोग से पीड़ित थे. उन्हें अक्सर दौरे पड़ते थे. आशंका जतायी जा रही है कि शौच के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से चैक डैम में वह गिर गये होंगे और पानी डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक का पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं. सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
