राजस्व महा-अभियान के तहत भूमि अभिलेखों में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचेगा आपके द्वार
प्रखंड परिसर में राजस्व महा-अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
अलीगंज. प्रखंड परिसर में राजस्व महा-अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आम जनता के भूमि संबंधी अभिलेखों को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यव्यापी राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मूल उद्देश्य भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों को सुधारना, उत्तराधिकार व बंटवारा नामांतरण को सरल बनाना और छूटे हुए जमाबंदियों को डिजिटाइज कराना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंच अपने भूमि अभिलेखों को दुरुस्त करवायें. मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रफुल कुमार मांझी, बीडीओ अभिषेक भारती, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन, थाना प्रभारी राजेंद्र सह, अलीगंज पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजिद हुसैन, प्रमुख रीना कुमारी, पूर्व प्रमुख मुकेश यादव, नंदकिशोर सिंह, नौशाद कैयाम, शीतल मेहता, समाजसेवी आदिल हुसैन, मनोज सिंह, नितीश कुमार, रमाशीष कुशवाहा, मुखिया दिलीप रावत, वाई पी सुमन, समिति सदस्य दयानंद शर्मा, गौतम सिंह, चंदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
