मामूली विवाद में मापरीट, दो घायल
सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला में मंगलवार की देर रात मामूली विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों को पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है.
जमुई . सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला में मंगलवार की देर रात मामूली विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों को पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायलों में इस्लामनगर मोहल्ला निवासी बबलू खान तथा उसका भाई सरफराज खान शामिल है. घायल बबलू खान ने बताया कि पड़ोसी मो शहबाज खान के तेज रफ्तार से बाइक चलाने की शिकायत के बावजूद उसका बाइक चलाना बंद नहीं हुआ. इसके बाद घर के समीप ब्रेकर बनवाया. ब्रेकर निर्माण होने के बाद मो शाहबाज अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आये मेरे भाई को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल बबलू खान ने बताया कि इस दौरान उक्त लोगों ने मेरे दुकान के गल्ले में रखा नगदी रुपये भी निकाल लिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
