मंदिरों व पंडालों में पधारे गणपति बप्पा, महाआरती में जुटे श्रद्धालु

गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को सिमुलतला क्षेत्र में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 27, 2025 10:02 PM

सिमुलतला . गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को सिमुलतला क्षेत्र में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. टेलवा बाजार हॉल्ट के निकट व्यवसायी सुरेश लाल बर्णवाल द्वारा निर्मित गणेश मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान गणेश की महाआरती की गयी और भजन कलाकारों ने गणपति बप्पा मोरिया का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. व्यवसायी सुरेश लाल बर्णवाल ने बताया कि यहां पिछले 16 वर्षों से गणेश पूजा हो रही है और 11 वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेले में आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी रही. गणेश चतुर्थी को लेकर श्रद्धालु दिनभर पूजा-अर्चना में लीन रहे. आयोजन में श्रवण विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, कपेश कुमार, राजेंद्र साह, विकास कुमार, राजीव कुमार सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है