शराब बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार
खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
खैरा. खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि महिला समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे लेकर पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मधु कुमारी ने अपने प्राथमिकी में बताया कि हमें सूचना मिली थी कि खैरा महादलित टोला के समीप अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है. मधु कुमारी ने एफआईआर में लिखा है कि मैं संध्या गश्ती के क्रम में टीम नरियाना पुल के पास पहुंची थी तभी गुप्त सूचना मिली कि खैरा मुसहरी निवासी अनंत कुमार उर्फ पिंटू रविदास अपने घर में शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो आरोपी घबरा गया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा. इसी दौरान आरोपी की मां मंजू देवी भी पीछे से भागने लगी लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली जहां शौचालय के दरवाजे के पास नीले रंग के गैलन में भरा देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है और फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
