दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य पर सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर तथा कार्यशाला आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:41 PM

जमुई . जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य पर सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर तथा कार्यशाला आयोजित की गयी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली नालसा के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का संचालन लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता डिप्टी चीफ पवन कुमार राय तथा सहायक एलईडीसीएस शैलेश शरण के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन में सदर अस्पताल प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के संचालन में अपेक्षित सहयोग किया. कार्यक्रम में अधिवक्ता पवन कुमार राय ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग है. भले ही उनमें शारीरिक कुछ कमियां हो लेकिन प्रत्येक दिव्यांग कुछ ना कुछ देवीय गुण से परिपूर्ण रहता है. हमें दिव्यांग व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए समुचित अवसर प्रदान करने होंगे तथा उनके प्रति भेदभाव को हटाना होगा. हमारा संविधान उन्हें एक आम नागरिक की तरह बराबर अधिकार देता है. दिव्यांग जनों को समर्पित इस विशेष दिवस पर हम सबको उनके प्रति संवेदनशील तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, जिससे वो उपेक्षित ना महसूस करें और राष्ट्र की योगदान में अपने भूमिका का निर्वहन कर सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्त दिव्यांग जनों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है. इस अवसर पर सदर अस्पताल से मो शमीम अख्तर, उदय कुमार, मो साबिर आलम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है