सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई में मतदाता जागरूकता अभियान में गति पकड़ ली है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 17, 2025 9:54 PM

जमुई . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई में मतदाता जागरूकता अभियान में गति पकड़ ली है. मतदान तिथि की घोषणा होते ही जीविका दीदियों ने जागरूकता अभियान की कमान अपने हाथों में ले ली है. जिले की हर पंचायत और गांव में दीदियां घर-घर जाकर लोगों से मतदान का संकल्प दिला रही हैं. वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों से जमुई की गलियां और चौक-चौराहे गूंज रहे हैं. जीविका से जुड़ी महिलाएं लगातार लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझा रही हैं और यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि इस बार जमुई जिले का मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से बढ़े. जिले के 153 पंचायतों में सक्रिय 1307 ग्राम संगठन प्रतिदिन अलग-अलग तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जीविका दीदियां रंगोली बनाकर, मेहंदी से हथेलियों पर संदेश लिखकर और रैलियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अभियान पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. वहां जीविका समूह की महिलाएं लोगों के घर-घर जाकर उनसे पिछले बार वोट नहीं डालने के कारण जान रही हैं और इस बार मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. जीविका दीदियों की पहल से जिले में उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है