सत्ता परिवर्तन से ही विकास संभव : डॉ धर्मेंद्र
चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में हर घर हो जनसुराजी कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को मंगताडीह व रामचंद्रडीह गांव से किया.

सरौन. चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में हर घर हो जनसुराजी कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को मंगताडीह व रामचंद्रडीह गांव से किया. इस दौरान डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर हर घर जनसुराजी कार्यक्रम की शुरुआत हुई है ताकि आप सबों को अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन से स्कूल का बस्ता पर बटन दबाकर मुक्ति मिल सके. जहां पर अपने बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए बिहार के प्रत्येक पंचायतों में एक उच्चस्तरीय मॉडल स्कूल की व्यवस्था हो,10-12 हजार तक के लिए रोजगार का संसाधन अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो, चार प्रतिशत सालाना ब्याज पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण उपलब्ध हो,हर खेत तक पानी पहुंचे. इसके साथ ही चकाई की वर्षों की मांग चकाई को अनुमंडल बना सकें और रेलवे की भी व्यवस्था हो. साथ ही अपने ही क्षेत्र में एक सेमीकंडक्टर प्लांट की भी व्यवस्था के लिए पहल की जाय एवं सीमेंट या कागज की भी फैक्ट्री की भी व्यवस्था हो, एक इंजीनियरिंग कॉलेज की भी व्यवस्था हो. साथ ही अपर बदुआ डैम का पुनर्निर्माण हो, सर्वोदय आश्रम घोरमो को पुनः चालू करवाने हेतु पहल हो ताकि हजारों महिलाओं को रोजगार मिल सके. साथ ही स्वास्थ्य, सड़क और पानी की भी समस्याओं से स्थाई निदान हो. ये सब कार्य तभी होंगे जब चकाई विधानसभा क्षेत्र से सत्ता परिवर्तन होगा और इसके लिए आप सबों को अपने वोट के अधिकार को समझना होगा और चुनाव के समय लोभ-लालच में ना फंसकर अपने बच्चे , परिवार और क्षेत्र के विकास के लिए वोट करना होगा तभी चकाई विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास होगा और उस विकास का सारथी आप सभी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है