चंदवारा के एक घर से भारी मात्रा में गांजा व नकदी बरामद, तीन गिरफ्तार
टाउन थाना पुलिस ने चंदवारा इलाके स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा समेत नकदी व दो पिस्तौल के साथ कई कारतूस बरामद किये हैं.
जमुई. जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. टाउन थाना पुलिस ने चंदवारा इलाके स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा समेत नकदी व दो पिस्तौल के साथ कई कारतूस बरामद किये हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की वह राजबली सिंह का घर है. एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि घर के अंदर बनाये गये तहखाने से करीब चार क्विंटल से अधिक गांजा, अनुमानित 50 लाख से अधिक नकद, दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगायी गयी है. एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घर ऋषभ सिंह के पिता राजबली सिंह का है. गिरफ्तार लोगों में एक घर वाला है, एक मुजफ्फरपुर और एक समस्तीपुर का है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है. छापेमारी में जमुई एसपी विश्वदीप दयाल, डीएसपी सतीश सुमन समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. गांजा तस्करी में शामिल माफियाओं की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है. सूत्रों के मुताबिक, यह घर गांजा तस्करी का गढ़ बन चुका था, जहां से माफिया जमुई व लखीसराय जिले में गांजा सप्लाई का धंधा चला रहे थे. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
