सज-धज कर तैयार हुआ कैलाश धाम मानपुर घाट, हजारों की संख्या में जुटेंगे श्रद्धालु
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कैलाश धाम मानपुर घाट पर भव्य तैयारी की गयी है.
अलीगंज . लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कैलाश धाम मानपुर घाट पर भव्य तैयारी की गयी है. सूर्यनारायण पूजा समिति के सदस्यों ने घाट की साफ-सफाई के साथ-साथ सभी आवश्यक तैयारी की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. यह घाट अपनी अलौकिक छटा के लिए जाना जाता है. घाट के ऊपर स्थित सूर्य मंदिर इस स्थल की पहचान है. हर वर्ष यहां सूर्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है, जिसके समक्ष छठ व्रती सूर्यदेव को अर्घ अर्पित करते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि कैलाश धाम मानपुर घाट में स्नान करने से कई प्रकार के शारीरिक रोगों का निवारण हो जाता है. कहा जाता है कि चर्म रोग और क्षय रोग जैसी बीमारियां भी यहां स्नान करने से दूर हो जाती हैं. यह घाट कैलाश नदी के किनारे स्थित है और पहाड़ों से निकलती है. नदी में कई प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जिससे यह स्थान प्राकृतिक रूप से भी अत्यंत पवित्र और औषधीय गुणों से युक्त माना जाता है. छठ पूजा के अवसर पर इस घाट पर अलीगंज, मानपुर, सुंदरबाद, दरखा, पुरसंडा, भागलपुर सहित कई गांवों के श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ सूर्य को अर्घ देने पहुंचते हैं.
पूजा समिति और प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
सूर्यनारायण पूजा समिति तथा स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से घाट पर सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा की विशेष व्यवस्था की गई है. घाट पर चिकित्सा शिविर, पेयजल, और कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी घरों की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा मेला समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सुमन, सदस्य दिलिप महतो, मनोज कुशवाहा, अभिषेक कुमार, रामाशीष कुशवाहा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक पर्व को लेकर गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पूजा को लेकर प्रखंड सीओ रंजन कुमार दिवाकर और चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से पूजा समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. क्षेत्र में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
