भय, दहशत व अराजकता से मुक्त है बिहार – मुख्यमंत्री
भय, दहशत व अराजकता से मुक्त है बिहार - मुख्यमंत्री
फोटो 02 रेलवे चांदमारी मैदान में संबोधित करते मुख्यमंत्री. झाझा. 24 नवंबर 2005 के पहले बिहार में भय, दहशत व अराजकता का माहौल था. हमलोगों की सरकार बनते ही लगातार विकास हो रहा है. अब सभी लोग, सभी धर्म के लोग सामाजिक समरसता को कायम करते हुए विकसित बिहार में जी रहे हैं. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को रेलवे चांदमारी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन झाझा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनमानस से कहा. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विधाओं में विकास हो रहा है. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में झगड़ा नहीं हो, इसके लिए हमलोगों ने कब्रिस्तान की घेराबंदी किया. 60 साल पुराने मंदिरों की भी घेराबंदी किया. अब लोग शांति से रह रहे हैं .उन्होंने शिक्षा के विकास की बात करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों को रेगुलर किया गया है. छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए साइकिल,पोषक, छात्रवृत्ति राशि दी जा रही है.छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए पहले लगभग 5 लाख 30 हजार सभी तरह के शिक्षकों की बहाली की गई है. आने वाले दिनों में जो शेष बच गए हैं. उनकी भी बहाली की जाएगी. ताकि सूबे की शिक्षा तेजी से विकास कर सके. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर रोजगार परक सहायता दी जा रही है. अब तक एक करोड़ 51 लाख महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार की सहायता राशि दी गई है .उन्हें लौटने की आवश्यकता नहीं है .जिन महिलाओं द्वारा स्वरोजगार को बढ़ाया जाएगा. आने वाले दिनों में उन्हें 2लाख की सहायता राशि दी जाएगी. जो महिलाएं बच गई हैं ,उनके लिए भी तिथि निर्धारित की गई है. उनके खाते में भी सहायता की राशि जाएगी. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार की प्राथमिकता हमेशा आम नागरिकों के जीवन में सुधार लाना और समाज के हर वर्ग को अवसर प्रदान करना रही है. उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार, युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण, किसानों को आर्थिक सहायता और पिछड़े वर्गों के लिए विकास योजनाओं के माध्यम से समावेशी प्रगति सुनिश्चित करने का संदेश दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास और नारी सशक्तिकरण के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में सरकार का मुख्य संदेश बिहार में शांति, सुरक्षा, समान अवसर और सतत विकास पर आधारित होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को देखकर सतत विकास के रास्ते को मजबूत करें. करीब 40 मिनट भाषण के अंतिम क्षण में उन्होंने स्थानीय विधायक दामोदर रावत को माला पहनकर उनका स्वागत किया एवं उपस्थित जनता से आगामी 11 नवंबर को चुनाव में सहयोग की मांग किया. उपस्थित जनता ने दोनों हाथ उठाकर ताली के गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया. कार्यक्रम को सांसद संजय झा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार 20 वर्षों से लगातार विकास की गंगा बह रही है .जिसमें सड़क ,शिक्षा, बिजली आदि है. उन्होंने कहा कि आज बिजली 125 यूनिट फ्री कर दी गई है .इस कारण आपलोगों को बिजली बिल नहीं के बराबर आती होगी. इसके अलावा सरकार की अन्य उपलब्धियां को भी गिनाते हुए जनता से दामोदर रावत के पक्ष में मतदान करने का अपील किया .कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व संजय झा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व उपस्थित जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया .कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुषमा देवी ने किया .जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास ने किया. मौके पर लोजपा नेता श्यामसुंदर पासवान, भाजपा नेता सूरज सिंह व विनोद यादव, महिला मोर्चा की भाजपा नेत्री कंचन देवी समेत बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
