Jhajha Assembly News 2025 : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज

Jhajha Assembly News 2025: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:10 PM

Jhajha Assembly News 2025: गिद्धौर . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता दल प्रभारी सह गिद्धौर अंचल अधिकारी आरती भूषण ने शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव का है, जहां जांच के क्रम में उड़नदस्ता दल को धनेश्वर यादव पिता स्व शुक्कर यादव के घर की छत पर राष्ट्रीय जनता दल का लालटेन छाप झंडा लहराता मिला. अंचल अधिकारी आरती भूषण ने मौके पर झंडे की वीडियोग्राफी कराकर उसे जब्त कर लिया और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने इस संबंध में बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री या प्रतीक चिह्न का सार्वजनिक प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है