गरीबी पर पड़ेगी चोट, जब हम मिलकर देंगे वोट
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है.
मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों ने संभाली कमान
जमुई. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियां मतदान के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित कर रही हैं. महिलाओं ने संकल्प लिया है कि इस बार मतदान में अपनी 100 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी.शनिवार को अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर स्थित शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने रंगोली और मेहंदी के जरिये मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. दीदियों ने चलो करें हम सब मतदान, गरीबी पर पड़ेगी चोट, जब हम सब देंगे वोट और जीविका दीदियों ने ठाना है, अपना फर्ज निभाना है, जैसे नारों से माहौल को मतदाता जागरूकता के रंग में रंग दिया.
इस मौके पर महिलाओं ने 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया. बरहट प्रखंड के कंगना ग्राम संगठन की बैठक में सामुदायिक पोषण संसाधन देवी (सीएनआरपी) सुनीता कुमारी ने जीविका दीदियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी. वहीं मां शारदे ग्राम संगठन से जुड़े शिवा समूह की बैठक में सीएनआरपी पुष्पा सिंह ने भी दीदियों को मतदान के प्रति जागरूक किया. जिले के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता जागरूकता अभियान में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. स्वीप गतिविधियों के तहत वे रचनात्मक तरीका जैसे शपथ कार्यक्रम, रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, केंडल मार्च और प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं.जिला प्रशासन ने जीविका दीदियों के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जतायी है कि उनके इस अभियान से मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
