जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों को दी योजनाओं की जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच जदयू नेताओं ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:20 PM

गिद्धौर. बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच जदयू नेताओं ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के अल्पसंख्यक टोला में जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. जनसंपर्क अभियान की अगुवाई जदयू पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी ने की. मौके पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किया, जिसमें राज्य में चल रही प्रमुख योजनाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जीविका, कुशल युवा कार्यक्रम, वृद्धा पेंशन योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार गांव-गांव तक योजनाओं को पहुंचाकर आमजन को लाभान्वित कर रही है. वहीं, जदयू नेता नियाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री पर जनता के विश्वास का ही परिणाम है कि आज बिहार हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि यदि यह सहयोग ऐसे ही बना रहा तो आने वाले समय में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा. जनसंपर्क कार्यक्रम में जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, युवा जदयू कार्यकर्ता संदीप रावत, नियाज खान समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है