प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग में जदयू नेताओं ने लिया भाग
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को बैठकों के माध्यम से निर्देश दिया जा रहा है.
चकाई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को बैठकों के माध्यम से निर्देश दिया जा रहा है. इस क्रम में जदयू की ओर से प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में सभी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष, जिले के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. वर्चुअल मीटिंग का नेतृत्व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया. बैठक में चकाई से भाग ले रहे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रहलाद रावत ने बताया कि 21 तारीख को सभी जदयू के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए कार्यों को लोगों को बताने का काम करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता एक-एक कार्य कितना महत्वपूर्ण था जन्म से लेकर मृत्यु तक की व्यवस्था सरकार करती है और सरकार देती है चाहे वह बिजली हो पानी हो सारी चीज मुफ्त मिल रहा है. लोगों को सड़क पुल, पुलिया समेत बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि हजारों योजनाएं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
