विकास कार्यों की जानकारी घर घर पहुंचाएं बीएलए- जदयू
प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पंचायत अध्यक्षों की एक अहम बैठक हुई.
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पंचायत अध्यक्षों की एक अहम बैठक हुई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. चकाई विधान सभा चुनाव प्रभारी ब्रह्मदेव महतो बतौर मुख्य अतिथि बैठक में शामिल हुए. बैठक में चुनाव प्रभारी ने सभी बीएलए व पंचायत अध्यक्षों से कहा कि आप अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्यों व दी गयी सुविधाओं की जानकारी दें. सभी बीएलओ को पार्टी का कीट दिया गया जिसमें विकास कार्यों की जानकारी, स्टीकर, पार्टी के चुनाव चिन्ह से संबंधित चीजें मौजूद थी. बैठक में चंद्रशेखर सिंह, प्रभु राम, सुभाष कुमार, मनोहर विश्वकर्मा, बमबम सिंह, ब्रजेश सिंह, रमेश टुडू, रामाशीष रावत, सुनील सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुंदरलाल सिंह, गोपाल साव, उदय सिंह, मो उस्मान, अलाउद्दीन अंसारी, अनुज सिंह, अशोक यादव, श्रवण सिंह, मुमताज अंसारी, दिलीप मुर्मू, राजेश सिंह, टिपन मियां, साबिर अंसारी, भुना यादव, नरपति सिंह, हीरा यादव, मो बसीर, मो तनवीर अंसारी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
