जनसुराज के नेताओं ने स्थानीय मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
प्रखंड के लोहा पंचायत में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के नेतृत्व में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया.
सोनो. प्रखंड के लोहा पंचायत में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के नेतृत्व में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. जनसुराज के वरिष्ठ नेता, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष व लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह की अगुवाई में आयोजित इस आम सभा में स्थानीय मुद्दों, विकास की दिशा और बिहार के उज्ज्वल भविष्य पर सारगर्भित चर्चा हुई. वक्ताओं ने जनसुराज की नीति, पारदर्शिता, और जनभागीदारी आधारित शासन प्रणाली की जानकारी साझा की. सभा में लोहा पंचायत के अलावे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण व समर्थक जुटे थे. जनसुराज नेता जमादार सिंह ने अपने संबोधन में बिहार की मौजूदा व्यवस्था की विफलताओं को रेखांकित की. वहीं जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा कि आम नागरिकों का जोश यह संकेत दे रहा है कि बिहार में राजनीतिक बदलाव की लहर अब थमने वाली नहीं है. कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बिट्टू, चकाई विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह, चकाई विस प्रभारी रमाकांत पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर जनसुराज की महिला जिलाध्यक्ष नीलम मेहता, चकाई विधानसभा प्रभारी रमाकांत पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुधीर यादव, छोटू सिंह युवा जिलाध्यक्ष बांका, नीलू सिंह सहित कई वरीय नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
